म्यांमार:
लोगों को अपनी जिंदगी में जरूरतों को पूरी करने के लिए सेविंग की जरूरत होती है। हालांकि, एक व्यक्ति ने ऐसी चीज लिए सेविंग की है कि जानकर आप हैरान रह जायेंगे। दरअसल, इस व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका से ब्याह रचाने के लिए अजीब तरीके से सेविंग की। ये व्यक्ति प्रतिदिन बांस की एक लकड़ी में 100 रुपये का नोट रखता था ताकि धूमधाम से शादी कर सके। वो किसी भी शाम बांस की उस लकड़ी में पैसे रखना नहीं भूलता था। 3 साल बाद जब उसने देखा तो हैरान रह गया।
3 साल तक बांस की लकड़ी में डाला पैसा
शख्स तीन साल तक बांस की लकड़ी में रोजाना 100 रुपये का नोट डालता रहा। 3 साल में इतने पैसे जमा हो चुके थे कि उसने अपनी प्रेमिका से धूमधाम से शादी कर ली। मलेशिया के रहने वाले इस व्यक्ति ने अपने प्यार को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए पूरे 3 साल इंतज़ार किया। शख्स का नाम फरहान सैम है। फरहान को एक लड़की से बहुत प्रेम था, लेकिन उसके पास शादी करने के लिए पैसे नहीं थे। वो अपनी प्रेमिका से ही शादी करना चाहता था।
बचत का अनोखा तरीका बना चर्चा का विषय
फरहान ने इसके लिए उसने सेविंग करने का सोचा। उसके लिए तरकीब निकाली। एक बैम्बू ट्यूब के अंदर हर दिन 100 रुपये डालना शुरू कर दिया। कभी वो ट्यूब में 100 का नोट डालता था, कभी 200 का। इस तरह वो करीब 3 साल तक ट्यूब में पैसे डालता रहा। आखिरकार, तीन साल बाद जब उसने ट्यूब को फाड़ा तो उसके पास इतने पैसे जमा हो गए कि वो अपने प्यार से शादी रचा पाया।
प्रेमिका से शादी के लिए जोड़ रहा था पैसा
फरहान का कहना है कि उसके रिलेशनशिप को 11 साल हो गया था। वो अपनी प्रेमिका से ही शादी करना चाहता था। शादी के लिए पैसे चाहिए थे। ऐसे में उसने पैसे जोड़ने के लिए अनोखी तरकीब निकाली। उसने लकड़ी को चुना क्योंकि वो अंदर से खाली होती थी। फरहान का कहना है कि यदि उसने गुल्लक या बैंक में पैसे डाले होते तो जरूरत पड़ने पर निकाल लेता। उसने लकड़ी को चुना क्योंकि उसे फाड़े बिना पैसे नहीं निकाले जा सकते थे। उसने लोगों को तरकीब भी सुझाया।